IND vs AUS: टीम इंडिया ने जोरदार खेल से ऑस्ट्रेलिया टीम को पराजित किया टीम इंडिया ने रचा इतिहास, सबसे अधिक बार T 20 फॉर्मेट 220 +रन बनाने बाली टीम इंडियन क्रिकेट टीम बन गई हे |
- टीम इंडिया ने नोंबी बार 220 +रन बनाये टी 20 फॉर्मेट
- इंडिया टीम ने सबसे ज्यादा बार टी 20 फॉर्मेट 220+ रन बनाने का रिकॉर्ड बना डाला
भारतीय क्रिकेट टीम का टी 20 मैचों में शानदार प्रदर्शन रहा वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम इंडिया का ने बहतरीन खेल खेला और अपने सभी दस मैचों में विजय हासिल की लेकिन फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई बही टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियन टीम को दो बार हरा कर बेहतरीन टीम होने प्रमाण दिया हे |
टीम इंडिया का t २० फॉर्मेट में रिकॉर्ड
भारत ने दूसरे टी 20 मैच में 235 रन का स्कोर 4 विकेट पर 20 ओवर में बनाया इस २३५ रन के साथ टीम इंडिया के साथ एक बडा रिकॉर्ड जुड़ गया टीम इंडिया T 20 फॉर्मेट सबसे ज्यादा 220 + रन बनाने बाली टीम बन गई ऐसा नौवीं बार हे जबकि टीम इंडिया ने 220 +स्कोर के आंकड़े को टच किया इस आंकड़े के करीब पहुंचने बाली टीमों में क्रमश साउथ अफ्रीका 8 बार इस 220 +रन को टी 20 फार्मेट में बनाया
ऐसी कौन सी टीमें हे जो इस रिकॉर्ड तक पहुंची .
साउथ अफ्रीका के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 7 बार इंग्लैंड 6 बार 220 + रन का स्कोर का आंकड़ा टी 20 फॉर्मेट में हे बरहाल भारत की बात की जाये तो सबसे ऊपर हे टी 20 फॉर्मेट में |
इंडियन टीम का खेल दूसरे टी 20 मैच में
टीम इंडिया ने अपनी पारी में खेलते हुए 20 ओवर 236 रन का स्कोर बनाया भारतीय ओपनर खिलाडी यशस्वी जैसवाल और ऋतुराज एबम ईशान किशन ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए क्रमश 53 ,58 और 52 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत को आसान बना दिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम 236 रनों का लक्ष्य को नहीं पा सकी
भारत के 235 रन के जबाव में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहतर तरीके से स्टार्ट लिया दूसरे ओवर तक टीम 30 रन बना लिए शार्ट 19 रन बना कर आउट हो गए इसके बाद इंग्लिश दो रन मैक्सेबल ने 12 रन बनाये स्मिथ ने 19 रन बनाकर पारी को आगे बढाया डेविड और स्टोइनिस ने 50 रन की पार्टनर शिप कर टीम को बापस मैच में लाये डेविड के आउट होने पर आस्ट्रेलिया टीम को झटका लगा डेविड ने 37 रन और स्टोइनिस 45 शानदार रन बनाए और मैथ्यू बेड ने नॉट आउट 42 रन बनाए 9 विकेट खो कर आस्ट्रेलिया 191 रन बनाएं और इस तरह से दूसरे टी 20 में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हार गई। टीम इंडिया के लिए बॉलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया प्रसिद्ध कृष्णा और और रवि बिश्नोई ने तीन दिन विकेट अर्श दीप सिंह
अक्षर पटेल और मुकेश कुमार एक-एक विकेट लेकर भारतीय टीम को जीत का सेहरा पहना दिया।