फेमस सीरियल सीआईडी में इंस्पेक्टर फेड्रिक्स के रोल को निभाने बाले एक्टर दिनेश फड़नीस का निधन हो गया। हार्ट अटैक आने से जैसा की दिल का दौरा पड़ने के बाद से अपना इलाज मुंबई तुंगा हॉस्पिटल में करवा रहे थे लेकिन आज 4 दिसंबर की रात को उनका दुख़द निधन हो गया । उनके निधन से उनके फेन्स दुखी अभिनेता के निधन के बाद इंडस्ट्रीज में गम का माहौल छा गया । अभिनेता का अंतिम संस्कार 5दिसंबर दौलत नगर शमशान बोरीवली में किया गया उसमे उनके सभी साथी और उनके फैंस शामिल हुए।सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो सीआईडी की पूरी स्टार कास्ट उनके निधन के बाद से उनके आवास पर थी दिनेश हालात जब ज्यादा खराव हो गए उन्हें दिल के दौरे के साथ लिवर डेमेज की समस्या बन गई और बह अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट थे उनके हालत नाजुक थे।
दिनेश का एक्टिंग करियर
दिनेश ने सीआईडी में 1998 से 2018 तक फ्रेड्रिक की भूमिका में कार्य किया कैमिओ के रोल में तारक मेहता का उल्टा चश्मा अभिनय किया रितिक रोशन की सुपर 30 में भी नजर आए और आमिर खान की सरफरोश में भी आपने कार्य किया दिनेश के निधन की जानकारी उनके कोस्टार और दोस्त दयानंद शेट्टी ने उनके निधन की सूचना दी तथा बताया कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं था बल्कि उनका लिवर डैमेज हुआ था रात 12 .8 बजे 57 वर्ष की उम्र मे उन्होंने इस संसार से विदा ली।
फ़्रेंडी के अचानक हुए निधन से उनका परिवार दोस्त और फैंस सदमे में हे । सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है । फेन्स उनके प्रति अपनी भावनाओं को ब्यक्त कर रहे एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए लिखा आपने अपनी कॉमेडी से हमारे बचपन को खूबसूरत बनाने के लिए धन्यवाद फ्रेन्डी आपकी याद आएगी। उनके जाने से हमने एक अच्छा कलाकार खो दिया।