CWC 2023 टीम इंडिया ने श्री लंका को हरा कर एक विस्मयकारी जीत हासिल कर क्रिकेट विश्व कप 2023 की सेमीफाइनल अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। कैप्टन रोहित शर्मा के नेतृत्व में पूरी टीम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत लगातार सात मैचों में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी अमित छाप छोड़ी हे लगातार जीत का सिलसिला टीम इंडिया के लिए मोटिवेट कर रहा हे । साथ ही टीम इन्डिया के फाइनल में जाने के भी चांस भी काफ़ी बढ़ गए हे। प्रत्येक मैच जो की रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेले गए उन्होने ना केबल जीत हासिल की हे बल्कि मैच में टीम की क्षमता भरपूर उपयोग कर टीम को विजयी बनाने का कार्य किया हे। उनकी बेहतरीन रणनीतिक और सामरिक कौशल के चलते अन्य टीमों के कप्तानों से अलग करती हे। जहा एक ओर पूरी टीम को बल्लेबाज़ी पर फोकस करने के साथ गेंदबाज इकाई की एकजुटता बनाए रखना जैसे कार्यों को बखूबी निभाया गया हे ।
- रोहित शर्मा ने टीम को सेमीफ़ाइनल में पहुंचाया । क्रिकेट विश्व कप में टीम की लागतार सातवी विजय हे। 2 नवंबर को श्री लंका के साथ हुए मैच को टीम इन्डिया ने 302 रन से जीत लिया साथ ही ICC cricket World Cup 2023 के सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया हे । इस मैच को अच्छे मार्जिन से जीतने का श्रेय विराट कोहली शुभमनं गिल ओर श्रेयस अयर जाता है इन तीनों ने इस मैच में अर्ध शतक बनाए साथ ही गेंदबाज मौहम्मद शमी ने पांच और मो.सिराज ने 3 विकेट लेकर टीम इन्डिया को एक बड़ी जीत दिला दी।
- रोहित शर्मा ने खुशी जाहिर की टीम इंडिया के प्रदर्शन पर। रोहित शर्मा ने कहा की मुझे लगता है जिस तरह से सातों मैचों टीम के खिलाडियों ने जिम्मेदारी लेकर शानदार प्रदर्शन किया हे उससे वह बहुत खुश हे रोहित शर्मा ने अंत मे कहा खिलाडियों का टॉप गियर मे आना टीम के लिए शुभ संकेत है खिलाडियों का फार्म में लौटना शुभ संकेत हे। अगला मैच जो की साऊथ अफ़्रीका के साथ 5 नवंबर को खेला जाना हे।