चेन्नई सुपर जो की महेन्द्र सिंग धोनी के नेतृत्व में शानदार खेली थी और आईपीएल 2023 में फाइनल मैच में गुजरात टाइटन को DLS रूल के अंतर्गत 5 विकेट से हराया था|
महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसा नाम जो क्रिकेट के मैदान में एक महारथी और नेतृत्व करने में उनकी मिसाल दी जा सकती हे इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2024 की रिटेंशन लिस्ट में धोनी का नाम देखकर सभी क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हे कि CSK चेन्नई सुपर किंग के कैप्टन के रूप में उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता इस बार भी उनके साथी ए बी डी विलियर्स भी उनकी आईपीएल में उनके खेलने को लेकर काफी उत्साहित है |
धोनी एक लोकप्रिय कैप्टन |
धोनी पूरे देश में बहुत लोकप्रिय क्रिकेटर हे उनके पूरी दुनिया फेन हे चेन्नई में उनकी लोकप्रियता मैच के दौरान देख सकते हे । उनके फैन एक दीवानगी की हद तक उन्हें और उनके खेल को पसंद करते हे । जैसे ही ए बी डी बिलियर्स ने कहा कि उन्होंने धोनी के साथ खेलने में गर्व हे और बह उन्हें एक शानदार खिलाडी मानते हे और उनके नेतृत्व में खेलना एक सपने की तरह हे | ए बी डी विलियर्स ने कहा ऐसी सूचना सामने आ रही थी कि एम एस धोनी आईपीएल 2023 के बाद धोनी सन्यास ले लेंगे लेकिन धोनी का आईपीएल 2024 में खेलना सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए उत्साह बढ़ाने बाला हे ।
धोनी चेन्नई को पांच बार आईपीएल खिताब जिता चुके हे ।
CSK यानि चेन्नई सुपर किंग आईपीएल की ख़िताब को पांच बार जीत चुकी हे । धोनी के नेतृत्व में अब छठी बार धोनी की निगाह हे आईपीएल 2024 के खिताब जीतने पर वैसे आईपीएल जीतने का तोड़ धोनी के पास ही नज़र आता हे। धोनी CSK में पहले सीजन से ही कैप्टन हे और इस फ्रेंचाइजी प्रारम्भ से ही संभाल रहे हे।
CSK ने 2010, 2011, 2018, 2021, 2023. लीग में सयुक्त रूप से सबसे अधिक ख़िताब जीतने बाली टीम हे। आईपीएल में धोनी के विकेट कीपर के रूप में प्रदर्शन को देखे तो अब तक खेले 250 मैच की 217 पारियों में 39 .09 के एवरेज से और उनकी स्ट्राइक रेट 135 .96 रही और इस तरह 5082 रुन बनाये 24 अर्द्ध शतक लगाए | यदि हम अन्य टीमों को देखे जिसमे मुम्बई इंडियन्स 5 बार रोहित शर्मा की अगुबाई में जीती | कोलकाता नाईट राइडर्स भी दो बार गौतम गम्भीर की अगुबाई में जीती , हैदराबाद भी दो बार इस खिताब को जीती राजस्थान रॉयल ने शेन वॉर्न की अगुवाई मे 2008 आईपीएल खिताब अपने नाम किया। 2022 गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल खिताब को जीता
एम. एस धोनी कैप्टन चेन्नई सुपर किंग पिक्चर क्रेडिट सोश्ल मीडिया