ग्लेन मैक्सवेल के पास सिक्सर किंग बनने का सुनहरा मौका!

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के धुरंधर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के पास वनडे (ODI) फॉर्मेट में इतिहास रचने का बेहतरीन अवसर है। अब तक 154 छक्के जड़ चुके मैक्सवेल जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के सिक्सर किंग बन सकते हैं। फिलहाल, यह बड़ा रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है, जिन्होंने 374 मैचों की 364 पारियों में 159 छक्के जमाए थे।

अब अगर मैक्सवेल अफगानिस्तान के खिलाफ महज 6 छक्के और ठोकते हैं, तो वह 160 छक्के पूरे कर लेंगे और इस सूची में नंबर-1 स्थान पर पहुंचकर ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े सिक्सर किंग बन जाएंगे। इसके अलावा, इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वह 298 छक्के जमा चुके हैं और 2 छक्के और लगाते ही 300 छक्कों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे।


डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड भी खतरे में!

मैक्सवेल के पास एक और बड़ा मौका है— अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का। फिलहाल, यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने 4 मुकाबलों में 103 की औसत से 309 रन बनाए थे।

ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक अफगानिस्तान के खिलाफ 4 मैचों में 295 रन ठोक दिए हैं। यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अगर वह महज 15 रन बना लेते हैं, तो वॉर्नर का यह रिकॉर्ड भी उनके नाम हो जाएगा


4000 वनडे रन पूरे करने का बड़ा अवसर

इसके अलावा, ग्लेन मैक्सवेल के लिए 4000 वनडे रन पूरे करने का भी सुनहरा मौका है। अब तक उन्होंने 147 वनडे मुकाबलों में 34.04 की औसत और 126.68 की स्ट्राइक रेट से 3983 रन बनाए हैं। यानी महज 17 रन और बनाते ही वह 4000 रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 19वें बल्लेबाज बन जाएंगे।


बड़े रिकॉर्ड्स की कगार पर मैक्सवेल!

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुक्रवार, 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AFG vs AUS) के बीच मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मैक्सवेल के पास रिकी पोंटिंग और डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका होगा। क्या मैक्सवेल यह बड़े मुकाम हासिल कर पाएंगे? यह देखना दिलचस्प होगा!

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *