SA vs AUS: ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में कप का दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साऊथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया।
IND vs AUS: पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा भारत का मुकाबला फाइनल में अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम होगा
वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मुकाबले Australia की किस्मत जोरदार थी एक बार लगा टीम मैच लूज कर देगी लेकिन ऑस्ट्रलिया ने यह मैच पूरी ताकत के साथ खेली कड़ा मुकाबला किया और मैच अपने नाम कर लिया।
South Africa vs Australia world cup Semi Final : दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया । दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्ले बाजी की और 49 .4 ओवर में 212 रन का स्कोर बनाया कप्तान टेंबा बावुमा की टीम की काफी कोशिश की लेकिन उनके हाथ से मैच फिसल गया और टीम साऊथ अफ्रीका को शिकस्त झेलनी पड़ी एक बार तो ऐसा लगा की ऑस्टेलिया यह मैच लूज कर देगी आखिरी बल्लेबाजों ने धीरे धीरे मैच को अपने पक्ष में कर लिया
मैच में पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने डेविड मिलर की शतकीय पारी के दम पर 49.4 ओवर में 212 रन का स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 213 रन का टारगेट दिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 213 रन का स्कोर बनाने के लिए अच्छी शुरुआत की डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट की साझेदारी में साठ रन बना लिए केबल 6 ओवर में | इसके बाद 29रन बना कर वार्नर आउट हुए जो मार्करम के हाथो आउट हुए रवाड़ा ने मार्श को बगैर कोई रन आउट कर दिया स्मिथ और हैड ने पारी संभाली दोनों ने ४५ रन का योगदान दिया महाराज ने हेड को आउट कर अफ्रीका को फिर से मैच में बापस लाया हेड 48 गेंदों 62 रन का शानदार योगदान दिया अफ्रीकी गैंदबाज ने टीम ऑस्ट्रेलिया 1 1 रन बनाना मुश्किल कर दिया लाबुशेन को 18 के स्कोर पर शम्सी विकेटों के सामने आउट किया फिर मैक्सवेल को एक रन पर आउट कर दिया इंग्लिश और स्मिथ 37 रन की पार्टनर से ऑस्ट्रलियां अपने लक्ष्य के करीब पहुँच गया इंग्लिश 28 रन बना पाए मिचेल और पेट कमिस ने आठवे विकेट के लिए 22 रन लेकर टीम ऑस्ट्रेलिया टीम विजय दिलवा दी वही अफ्रीका के लिए गेराल्ड और तबरेज शम्सी ने दो दो विकेट और कागिसो रबाडा एडम मार्करम और केशव महराज ने एक एक विकेट ले लिए |
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया था । लुंगी एनगिडी की जगह तबरेज शम्सी को शामिल किया गया था । वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए था । मार्कस स्टोइनिस और शॉन एबट की जगह ग्लेन मैक्सवेल व मिचेल स्टार्क को जगह दी गई थी उससे टीम को फायदा मिला ।
बिश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया छह बार पहुंचा और पांच अवसर पर उसकी जीत हुई और एकमात्र 2019 में विश्व कप सेमीफाइनल इंग्लैंड से उसकी पराजय हुई दूसरी तरफ 1992 से 2023 तक दक्षिण अफ्रीका पांचवीं बार अंतिम चार में पहुंचा हे।
यह दोनों टीम में विश्व कप वनडे में अब तक सात बार खेली में और तीन-तीन माचो में जीत दर्ज किया एक मैच टाई हुआ दोनों टीमों के बीच में अब तक 109 वन डे मैच खेले गए दक्षिण अफ्रीका 55 और ऑस्ट्रेलिया ने 50 मैचों जीत हासिल की 3 मैच में कोई फेसला नही हो सका
।