हार्दिक पांड्या world cup 2023 मैं कई मैचों में शामिल नहीं हो सके उसका कारण उनकी इंजरी हे। विश्व के समापन के बाद 23 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पांच मैचों की सीरीज t 20 के लिए भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक पांड्या जो की इन्डिया टीम में ऑलराउंडर हे उनकी कमी को महसूस किया जा रहा हे। T 20 सीरीज के लिए 15 nov को टीम इंडिया चयन प्रक्रिया होना है । आज रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इन्डिया मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमी फाइनल मुक़ाबला न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलेगी।
19 अक्टूबर को बांग्लादेश से हो रहे मैच के दौरान हार्दिक को बांए घुटने में लिगामेंट फट जाने के कारण चोटिल हो गए थे लेकिन अभी भी उनके घुटनों में सूजन बाकी हे बीसीसी आई मेडिकल टीम ने उनका जांच के बाद सात से आठ सप्ताह तक रिकवरी का समय लगने की बात कही थी इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्हे आराम की और जरूरत है। 12 नवंबर को भी नीदरलैंड के विरुद्ध भी मैच नहीं खेल पाए अब उनके स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा मैचों में शामिल किए गए हे।